तेलुगू चैनल पर बहस में पैनलिस्ट ने भाजपा नेता पर चप्पल से वार किया

अमरावती, 24 फरवरी (आईएएनएस)। तेलुगू न्यूज चैनल पर चल रही एक लाइव बहस में पैनलिस्टों में से एक ने एक भाजपा नेता पर चप्पल से हमला कर दिया।

मंगलवार की रात को राजनीतिक बहस के दौरान अमरावती के विभाजन के खिलाफ काम करने वाले एक कार्यकर्ता कोलीकापुड़ी श्रीनिवास राव ने अपनी चप्पल (स्लिपर) से भाजपा के आंध्र प्रदेश महासचिव विष्णु वर्धन रेड्डी पर हमला कर दिया।

किसी मुद्दे पर न्यूज चैनल पर होने वाली बहस में तीखी नोकझोंक अक्सर देखने को मिलती है। पक्ष-विपक्ष के बयानों पर तकरार भी आम बात ही है, मगर आंध्र प्रदेश में एक तेलुगू न्यूज चैनल पर लाइव टीवी डिबेट में जमकर हंगामा हुआ। लाइव टीवी डिबेट में भाजपा नेता पर चप्पल से हमले का मामला सामने आया है।

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्रियों पर रेड्डी द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों पर एक मौखिक द्वंद्व के दौरान यह घटनाक्रम देखा गया।

इन टिप्पणियों से क्रोधित राव ने रेड्डी की बात को बकवास करार दिया। इस पर रेड्डी ने राव को चेतावनी देते हुए कहा, आप अपनी सीमा पार कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वह इस तरह की बकवास 100 बार दोहराएंगे।

उनकी बहस इतनी बढ़ी की कार्यकर्ता ने भाजपा नेता पर चप्पल से हमला बोल दिया ।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके