त्रिनिदाद वनडे : बारिश के कारण मैच 32 ओवर प्रति पारी

पोर्ट ऑफ स्पेन, 15 अगस्त (आईएएनएस)| भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार देर रात को क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जा रहा तीसरा वनडे मैच बारिश के रूकने के बाद दोबारा शुरू हो गया है। ओवरों को हालांकि घटा दिया गया है और अब मैच 32 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया है।

यह दूसरी बार था जब मैच में बारिश ने दखल दिया। पहली बार बारिश हल्की थी और इसलिए कुछ ही देर बाद मैच शुरू कर दिया गया था। दूसरी बार जब बारिश आई तब विंडीज ने 22 ओवर खेल दो विकेट के नुकसान पर स्कोरबोर्ड पर 158 रन टांग दिए थे।

काफी देर बाद बारिश रुकी और अंपायरों ने मैदान का निरिक्षण कर मैच को प्रति पारी 32 ओवर करने का फैसला किया।

शिमरन हेटमायर 18 और शाई होप 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। विंडीज ने क्रिस गेल (72) और इविन लुइस (43) के विकेट खो दिए हैं।

युजवेंद्र चहल ने पहले लुइस को 115 के कुल स्कोर पर आउट किया फिर खलील अहमद ने गेल को 121 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा। गेल ने 41 गेंदों की पारी में आठ चौके और पांच छक्के मारे।