त्रिपुरा के डॉक्टरों ने सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद रखा

अगरतला, 17 जून (आईएएनएस)| त्रिपुरा के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने कोलकाता के हड़ताली डॉक्टरों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए सोमवार को ओपीडी का कामकाज ठप रखा।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के त्रिपुरा चैप्टर और ऑल त्रिपुरा गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एटीजीडीए) ने हड़ताल की अपील की थी।

एटीजीडीए के महासचिव राजेश चौधरी ने आईएएनएस को बताया, “सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर ओपीडी से खुद को अलग रखे हुए हैं।”

हालांकि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दिलीप दास जो डॉक्टर भी हैं, उन्होंने इंदिरा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल और गोविंद बल्लभ पंत मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में ओपीडी में मरीजों को देखा।