त्रिपुरा : पशु तस्करी के संदेह में बीएसएफ ने छात्र को मार डाला

अगरतला, 1 फरवरी (आईएएनएस)। भारत-बांग्लादेश सीमा के साथ त्रिपुरा के एक गांव में बीएसएफ के कुछ जवानों ने कथित तौर पर एक 24 वर्षीय एक छात्र को पशु तस्करी के संदेह पर मार डाला।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी त्रिपुरा में बेलोनिया सब-डिवीजन के तहत देबईपुर गांव में सोमवार को तड़के बीएसएफ के जवानों ने जसीम मिया की हत्या कर दी।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि उनके सैनिकों ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की, क्योंकि जसीम ने उन पर तेज धार वाले हथियार से हमला किया था।

बीएसएफ ने इस घटना के बारे में अधिक विवरण साझा नहीं किया है।

बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और घटना की जांच कर रहे हैं।

ग्रामीणों और मृतक के परिवार के सदस्यों ने कहा कि जसीम का मवेशी तस्करी से कोई लेना-देना नहीं था और वह अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब अपनी गायों को खेत में चरा रहा था।

घटना से ग्रामीणों में विरोध फैल गया।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम