दक्षिण और उत्तर कोरिया ने ऐतिहासिक मैच में गोल रहित ड्रॉ खेला

सियोल, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| दक्षिण और उत्तर कोरिया ने प्योंगयांग में हुए एक ऐतिहासिक फुटबाल मैच में गोल रहित ड्रॉ खेला। दोनों टीमों के बीच 30 वर्षो में यह पहला मैच हुआ है।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मुकाबला मंगलवार को प्योंगयांग के किम-2 सुंग स्टेडियम में खेला गया, लेकिन इसका लाइव प्रसारण नहीं हुआ। यह निर्णय उत्तर कोरिया अधिकारियों ने लिया और उसने अपने देशवासियों को मैच देखने के लिए मैदान में भी नहीं आने दिया।

आमतौर पर राष्ट्रीय फुटबाल टीम के मैच उत्तर कोरिया में लाइव प्रसारित नहीं किए जाते। लेबनान के खिलाफ उत्तर कोरिया की टीम ने पिछले मैच 2-0 से जीत दर्ज की थी। उस मैच का भी देश में लाइव प्रसारण नहीं हुआ था।

ऐसा माना जा रहा था इस मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दक्षिण और उत्तर कोरिया के बीच पिछले 70 वर्षो से तकरार जारी है।

दक्षिण कोरिया की सरकार ने बताया कि फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो हालांकि, इस मैच में शामिल हुए थे।

दोनों टीमों के बीच यह मैच फीफा विश्व कप क्वालीफायर के तहत खेला गया था।