दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति को जमानत

सियोल, 6 मार्च (आईएएनएस)| भ्रष्टाचार के आरोपों में करीब एक वर्ष तक जेल में रहने के बाद दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति ली म्युंग-बाक को बुधवार को जमानत दे दी गई। ली 2008 से 2013 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे। उन्हें रिश्वत और गबन के मामले में निचली अदालत द्वारा 15 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई थी। इस निर्णय के खिलाफ उन्होंने अपील की थी।

ली ने खराब स्वास्थ्य व अन्य कारणों से 29 जनवरी को जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसके आधार पर सियोल उच्च न्यायालय ने ली की जमानत याचिका मंजूर कर ली। ली को हालांकि अपनी जमानत के लिए अदालत को एक अरब वॉन की राशि चुकानी पड़ी।

समाचार एजेंसी योनहप के अनुसार, अदालत ने इसके साथ ही ली को उनके पंजीकृत आवास में रहने और करीबी परिजनों व कानूनी प्रतिनिधियों से ही मिलने की इजाजत दी। ली ने अदालत की शर्त को स्वीकार कर लिया।

रपट के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति को अस्पताल जाने के लिए अदालत से इजाजत लेनी होगी और अस्पताल से वापस आने के बाद अदालत को सूचित करना होगा। शर्त के तहत उन्हें अपने दैनिक क्रियाकलापों की जानकारी भी अदालत को देनी होगी।

ली को 22 मार्च, 2018 को गिरफ्तार किया गया था।