दक्षिण कोरिया में 11 अमेरिकी सैनिक, 1 नागरिक कोरोना पॉजिटिव

सोल, 16 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में सोमवार को कोरोनावायरस जांच में एक नागरिक और 11 अमेरिकी सैनिक पॉजिटिव पाए गए। यूएस फोर्स कोरिया (यूएसएफके) ने यह जानकारी सोमवार को दी।

समाचार एजेंसी सिंहुआ ने यूएसएफके के बयान का हवाला देते हुए बताया कि दक्षिण कोरिया में 29 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच पहुंचने के बाद 12 यूएसएफके के जवान संक्रमित पाए गए।

पॉजिटिव जवानों को कैम्प हम्फ्रेस और ओसान एयर बेस के कोविड आईसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है, दोनों प्योंगटैक में स्थित हैं।

योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, यूएसएफके कर्मियों में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 337 हो गई है।

सोमवार को दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 223 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 28,769 पहुंच गई है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके