दिल्ली आने वाली 7 ट्रेनें 3 घंटे से लेकर 45 मिनट तक लेट

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली को आ रही 7 ट्रेनें 3 घंटा 15 मिनट से लेकर 45 मिनट तक लेट बताई जा रही हैं। सबसे ज्यादा लेट वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस है जो 3 घंटे 15 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही है। जबकि भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 1 घंटा 45 मिनट, प्रयागराज-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस 1 घंटा, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 45 मिनट, वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 2 घंटा 15 मिनट, रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट और जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही है।

वहीं, दिल्ली से खुलने वाली कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है। 12280 नई दिल्ली-झांसी ताज एक्सप्रेस आठ बजे और 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 9.35 बजे सुबह दिल्ली से रवाना होगी।