दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पद से मुक्त होना चाहता हूं : चाको

 नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)| अगले साल की शुरुआत में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

  दिल्ली के राज्य प्रभारी पी. सी. चाको ने पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व से इस पद के लिए किसी और को चुनने का अनुरोध किया है। चाको ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैं अपने पद से नहीं हटा हूं। लेकिन, मैंने नेतृत्व से इस जिम्मेदारी से मुक्त करने के लिए कहा है।”

पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की मृत्यु के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य इकाई प्रमुख के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए दो दिन पहले ही बैठक की थी। इस बैठक में चाको के साथ ही 14 जिला अध्यक्ष भी शामिल हुए थे।

मंगलवार को बैठक के बाद चाको ने कहा था कि किसी बाहरी व्यक्ति को दिल्ली इकाई का प्रमुख नहीं चुना जाएगा।

कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी में वापसी करना चाह रही है। यहां पार्टी 2013 तक लगातार तीन बार शासन में रही। इसके बाद 2013 में कांग्रेस चुनाव नहीं जीत पाई। 2015 के विधानसभा चुनावों में तो पार्टी एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी।