दिल्ली की सुपरकॉप सीमा ढाका पर बनेगी वेब सीरीज

मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली की सुपरकॉपर सीमा ढाका पर वेब सीरीज बनाने की घोषणा की गई है। दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल सीमा ढाका जिन्होंने सुपरहीरो बनकर गुमशुदा 76 बच्चों को तीन महीने में खोज निकाला था।

वेब सीरीज की घोषणा करते हुए ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने ट्वीट किया एब्सोल्यूट बिंज एंटरटेनमेंट ने सीमा ढाका के वेब सीरीज बनाने के लिए कहानी के साइट्स हासिल कर लिया है। सीमा ढाका 3 महीने के अंदर 76 गुमशुदा लोगों को ढूंढकर आउट ऑफ टर्म प्रमोशन पाने वाली पहली पुलिस अधिकारी है।

पिछले साल नवंबर में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने एनएन श्रीवास्तव ने सीमा ढाका को आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन देने की घोषणा की थी। इसके बाद दिल्ली के समयपुर बादली पुलिस थाने में तैनात महिला हेड कॉन्स्टेबल सीमा ढाका को आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन दिया गया।

सीमा ने 76 लापता बच्चों का पता लगाया था, जिनमें से 56 बच्चे 14 वर्ष से कम उम्र के थे। बच्चों का पता न केवल दिल्ली से, बल्कि अन्य राज्यों जैसे पंजाब और पश्चिम बंगाल से लगाया गया था।

–आईएएनएस

एचके/एसजीके