दिल्ली की हवा फिर ‘बहुत खराब’

नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी की समग्र वायु गुणवत्ता गुरुवार को फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में चली गई और हवा की बेहद कम रफ्तार की वजह से स्थिति आगे और बिगड़ सकती है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग (सफर) के अनुसार, समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 340 रिकॉर्ड किया गया।

सफर ने कहा, “दिल्ली का समग्र एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में है और इसके आगे और बिगड़ने का पूर्वानुमान है और यह 22 नवंबर तक दिल्ली के विभिन्न भागों में गंभीर हो सकता है।”

इसमें कहा गया कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता को बिगाड़ने वाले मुख्य कारकों में हवा की रफ्तार बेहद कम होना है।

इसमें कहा गया, “चूंकि वायु का संचार न्यूनतम है और इससे सतह के नजदीक प्रदूषक एकत्र हो रहे हैं। इस स्थिति में 23 नवंबर को दोपहर बाद सुधार होने की संभावना है और हवा की रफ्तार में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है।”