दिल्ली के गुजरावाला टाउन में योगाभ्यास आयोजित

 नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)| योग-औषधि संस्थान की तरफ से शुक्रवार को यहां गुजरावाला टाउन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।

  संस्था की तरफ से जारी बयान के अनुसार, गुजरावाला टाउन के मालवा टैक्सी पार्क में सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 200-250 लोगों ने भाग लिया और स्वास्थ्य लाभ अर्जित किया। योग के अलावा स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।

संस्था हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित करती है, और इसका उद्देश्य लोगों में भारत की प्राचीन विद्या के प्रति जागृति उत्पन्न करना है।

इस अवसर पर योग-औषधि संस्थान के संस्थापक दीपक डडवाल ने कहा, “हम जब योग का अभ्यास करते हैं तो आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अपने आप को संतुलित रख सकते हैं। केवल और केवल योग ही एक ऐसा अभ्यास है, जो व्यक्ति को शारीरक, मानसिक और आत्मिक रूप से स्वस्थ रख सकता है।”