दिल्ली में कोरोना के 220 नए मामले

नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिनों कोरोना मामलों में भारी गिरावट देखने को मिली थी, वहीं अब राजधानी में कोरोना मामलों में फिर से वृद्धी देखने को मिली है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 220 नए मामले सामने आए, जिससे यहां मामलों की संख्या 6,38,593 हो गई है, वहीं इस दौरान वायरस से 188 मरीज रिकवर हुए हैं, जिससे राजधानी में कोरोनावायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 6,26,519 हो गई है।

यहां अब तक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,905 हो गई है।

राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर, जो कुछ हफ्तों के लिए 0.25 प्रतिशत थी, अब बढ़कर 0.34 प्रतिशत हो गई है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम