दिल्ली में चुनाव से पहले गंभीर करेंगे बड़े एयर प्यूरीफायर का अनावरण

नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)| नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों ने भले ही राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक मुद्दे को पलट दिया हो, लेकिन खराब होती वायु गुणवत्ता का मामला अभी भी यहां एक प्रमुख चुनावी मुद्दा है। यही वजह है कि पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर का एक फाउंडेशन दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में शुक्रवार को एक बड़ा एयर प्यूरीफायर लगाने जा रहा है।

गंभीर के कार्यालय ने दावा किया है कि लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में शुक्रवार को लगने जा रहा यह 20 फुट लंबा प्रोटोटाइप एयर प्यूरीफायर अपनी तरह का पहला प्यूरीफायर है। इससे 250,000-600,000 क्यूबिक मीटर एयर प्यूरीफाई (हवा स्वच्छ) होगी।

क्रिकेटर से नेता बने गंभीर ने कहा, “यह एयर प्यूरीफायर एक प्रोटोटाइप है। हम इसके प्रदर्शन की समीक्षा कर बाद में पूरे चुनाव क्षेत्र में इसे इंस्टाल करेंगे। प्रत्येक कदम दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने और जिंदगियों को बचाने के लिए उठाए जाएंगे।”

गिरती वायु गुणवत्ता यहां चिंता का विषय बनी हुई है। पतझड़ के बाद खराब होती वायु गुणवत्ता के चलते राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था और बाहर निकलने को लेकर चेतावनी जारी करने पड़ी थी।

एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) ने 999 के स्तर को छू लिया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट को मामले में हस्तक्षेप करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सभी निर्माण कार्यो को रोकने के लिए आदेश पारित करने पड़े थे।

लोगों ने मास्क का इस्तेमाल शुरू कर दिया था और दिल्ली वालों को अक्सर सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाए देखा जा सकता था।

अब किसी भी समय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा हो सकती है, इसलिए भाजपा सांसद इस मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहते।