दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 62.59 प्रतिशत मतदान : चुनाव अधिकारी

नई दिल्ली, 9 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को कुल 62.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने रविवार को दी।

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “शनिवार को कुल 62.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।”

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मतदान बल्लीमरान विधानसभा क्षेत्र में 71.6 प्रतिशत हुआ, जबकि सबसे कम दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र में 45.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

मतदान प्रतिशत घोषित करने में हुई देरी के बारे में उन्होंने कहा कि सारे आंकड़े जुटाने में समय लगता है।

सिंह ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत लोकसभा चुनाव से लगभग दो प्रतिशत अधिक है, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव 2015 से लगभग पांच प्रतिशत कम है, जब 67.12 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इसके पहले आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 22 घंटे बाद भी मतदान के अंतिम आंकड़े जारी न करने पर निर्वाचन आयोग पर रविवार को सवाल उठाया था।