दिल्ली हाईकोर्ट ने पुरी की जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)| दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद से जुड़े धनशोधन मामले के सिलसिले में बिजनेसमैन रतुल पुरी की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा।

मामले में जमानत लेने के लिए पुरी ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। इस मामले की सुनवाई अब 22 नवंबर को अपराह्न् दो बजे होगी।

इस संबंध में अदालत ने ईडी को पहले से ही जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।