दिल्ली हाईकोर्ट ने सड़कों पर, पार्को में जिरह करने वाले वकीलों की खिंचाई की

नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को सड़क पर चलते हुए, पार्क में बैठकर या सीढ़ियों पर दौड़ते हुए कोर्ट के मामलों में जिरह करने वाले वकीलों की जमकर खिंचाई की।

जस्टिस प्रतिभा एम.सिंह ने कहा, वकील सड़क पर चलते हुए या खड़े-खड़े, पार्को में बैठे हुए और यहां तक कि सीढ़ियों पर दौड़ते हुए भी बहस में हिस्सा ले रहे हैं। यह हैरान करने वाली बात है। आपको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।

यह टिप्पणी तब की गई, जब खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी और ऐसी जगहों से बहस में शामिल होने के कारण वर्चुअल सुनवाइयों में गड़बड़ियां हुईं हैं। जबकि इससे पहले चीफ जस्टिस डी.एन.पटेल ने एक वकील की सराहना की थी, जो गुरुवार को अदालत की पार्किं ग से मामले की सुनवाई में शामिल हुआ था।

बता दें कि महामारी के चलते कोर्ट ने मार्च से वर्चुअल तौर पर सुनवाई शुरू की थी। इसके बाद से ही कई अदालतों में ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट में तो अजीबोगरीब मामला सामने आया था, वहां वकील सफेद फुलशर्ट की बजाय टी-शर्ट पहनकर सुनवाई में शामिल हो गए थे।

–आईएएनएस

एसडीजे/एसजीके