दीपाली कोल्हटकर की हत्या करने वाला केअर टेकर हिरासत में

पुणेः समाचार

पुणे में दीपाली कोल्हटकर की संदिग्ध रूप से मौत होने शहर में खलबली मच गई थी। आखिरकार उनकी हत्या करने वाला केअर टेकर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अब तक हत्या करने की वजह का पता नहीं चल सका है।

अलंकार पुलिस स्टेशन की सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर रेखा सालुंखे ने बताया कि इस मामले में 19 वर्षीय किशन मुंढे को हिरासत में लिया गया है। वो मूल रूप से उस्मानाबाद का है। वो यहां अपने मामा मामी के यहां रहता था।

तीन दिन पहले ही केअर टेकर के रूप में काम के लिए आया था। पहले वाला केअर टेकर किसी वजह से छुट्टी के लिए गया था, उसकी जगह पर किशन मुंढे काम पर कुछ दिन के लिए आया था। वो भुम उस्मानाबाद का रहनेवाला है । पुलिस इस मामले की अधिक जांच कर रही है।