दुती चंद को टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। भारत की धाविका दुती चंद ने बुधवार को कहा कि उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद है।

दुती ने कहा, मेरी विश्व रैंकिंग 42 है और 56 धावक महिला 100 मीटर डेश में ओलपिक में भाग ले सकते हैं। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के दो तरीके हैं। एक विश्व रैंकिंग के जरिए और दूसरा विश्व एथलेटिक्स द्वारा क्वालीफिकेशन मार्क को हासिल करके।

टोक्यो ओलंपिक के लिए विश्व एथलेटिक्स ने ट्रैक और फील्ड इवेंट के लिए कड़ा क्वालीफिकेशन स्टेंडर्ड रखा है और कोटा हासिल करने की डेडलाइन 29 जून है।

महिला 100 मीटर के लिए ओलंपिक क्वालीफिकेशन स्टेंडर्ड 11.15 सेकेंड का है जबकि दुती का निजी सर्वश्रेष्ठ 11.22 सेकेंड है।

दुती ने कहा, मैं पटियाला में 25 जून को होने वाले इंडियन ग्रां प्री में 11.15 सेकेंड का समय हासिल करने की कोशिश करूंगी। अगर मैं यह मौका गंवा बैठी तो मेरे पास राष्ट्रीय इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ओलंपिक मार्क हासिल करने का अवसर होगा।

100 मीटर की राष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर दुती महिला चार गुणा 100 मीटर रिले टीम की महत्वपूर्ण सदस्य हैं।

उम्मीद की जा रही है कि 29 जून को डेडलाइन खत्म होने से पहले महिला चार गुणा 100 मीटर रिले टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से होना है।

–आईएएनएस

एसकेबी/एएनएम