दुबई फिटनेस चैलेंज में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| दुबई के फिटनेस चैलेंज (डीएफसी) ने अपने तीसरे संस्करण में पूरे शहर को एक बड़े जिम में बदल दिया है। 16 नवंबर तक चलने वाले इस फिटनेस मूवमेंट को दुबई के सुल्तान की तरफ से शुक्रवार को शुरू किया गया। यह वहां सभी लोगों में स्वास्थ्य, कल्याण और सक्रिय जीवन की भावना को प्रेरित करने के लिए शुरू किया गया है।

इस साल इसमें जो नया होने जा रहा है वह यह है कि इसमें नया वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की जा रही है।

आयोजकों के अनुसार, डीएफसी 26 अक्टूबर को दुनिया की सबसे बड़ी हाई-इन्टेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग (एचआईआईटी) क्लास होस्ट करेगा।

बेस्टसेलिंग लेखक और इंस्टाग्राम फिटनेस स्टार जो विक्स स्काईडाइव दुबई में कार्डियो सत्र का नेतृत्व करेंगे, जिससे दुबई के निवासियों को फिटनेस के साथ-साथ एक विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का मौका मिलेगा।

एचआईआईटी क्लास को लेकर विक्स का वर्तमान में पहले से ही वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसे उन्होंने वर्ष 2017 में 3,804 प्रतिभागियों के साथ लंदन में बनाया था और अब उन्हें दुबई में बुलाया गया है, ताकि वे ही लोगों के साथ मिलकर इस रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएं।