दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार सरकारी ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है : सीएम

पणजी, 29 जुलाई (आईएएनएस)। गोवा सरकार ने राज्य के कृषि मंत्रालय में कार्यरत एक 33 वर्षीय ड्राइवर को इस सप्ताह के शुरू में दक्षिण गोवा के कोलवा समुद्र तट पर दो किशोरियों के दुष्कर्म में शामिल होने के आरोप के बाद निलंबित कर दिया है। मंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को गोवा विधानसभा को यह जानकारी दी।

सावंत ने चल रहे मानसून सत्र में कहा, मामले में शामिल सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें पहले निलंबित किया गया है और उसके बाद बर्खास्तगी की जाएगी।

24 जुलाई की रात कोलवा बीच पर दो किशोरों से कथित दुष्कर्म के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों में से एक राजेश माने राज्य के कृषि मंत्रालय से जुड़े ड्राइवर हैं।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम