देश में कोविड-19 के 11,610 नए मामले और 100 मौतें दर्ज

नई दिल्ली, 17 फरवरी (आईएएनएस)। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 11,610 नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि इसके बाद देश में अब तक दर्ज हुए कुल मामलों की संख्या 1,09,37,320 हो गई है। वहीं 100 नई मौतों के बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,55,913 हो गई है।

यह राहत की बात है कि पिछले एक महीने से देश में दैनिक मामलों की संख्या 15 हजार से कम दर्ज हो रही है। साथ ही करीब डेढ़ महीने से दैनिक मौतों का आंकड़ा भी 200 से कम रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पिछले 15 दिनों से तो दैनिक मामलों का आंकड़ा घटकर 9,000 से 12,000 के बीच आ गया है और मौतों की संख्या भी घटकर 78 से 120 के बीच दर्ज हो रही है।

इस साल के अब तक के सबसे कम दैनिक मामले 9 फरवरी को दर्ज हुए थे, जो कि 9,110 थे। वहीं पिछले साल के सबसे कम दैनिक मामल 3 जून को 9,633 दर्ज हुए थे।

बीते 24 घंटों में 11,833 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद अब तक ठीक हुए रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 1,06,44,858 हो गई है। वहीं अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,36,549 है। देश में रिकवरी दर 97.33 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत हो गई है।

वहीं मंगलवार को 6,44,931 नमूनों का परीक्षण किए जाने के बाद इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा अब तक किए गए किए गए परीक्षणों की संख्या 20,79,77,229 हो गई है।

16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत 89,99,230 कोरोना वैक्सीन डोज अब तक दिए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण अभियान भारत में चलाया जा रहा है, जबकि कई देशों ने हमसे बहुत पहले ही टीकाकरण शुरू कर दिया था।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी