देश में 24 घंटे में कोरोना के 96,982 मामले, 446 मौतें

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। देश में कोरोनावायरस के पिछले 24 घंटों में 96,982 नए मामले दर्ज होने के बाद मंगलवार तक मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,26,86,049 हो गई है। इससे एक दिन पहले सोमवार को देश में कोरोना के 1 लाख से ज्यादा 1,03,558 नए मामले दर्ज हुए थे।

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब में रोज तेजी से मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके चलते केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब के 50 जिलों में 50 हाई-लेवल मल्टी-डिसिप्लिनरी पब्लिक हेल्थ टीमें भेजी हैं। इन जिलों में मामले बड़ी संख्या में दर्ज हो रहे हैं।

देश में सक्रिय मामले अब बढ़कर 7,88,223 हो गए हैं, जो कि कुल मामलों का 6.21 प्रतिशत है, वहीं रिकवरी दर घटकर 92.48 प्रतिशत हो गई है। देश में 446 मौतें होने के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,65,547 हो गया है। अब मृत्यु दर 1.30 फीसदी है। अब तक कुल 1,17,32,279 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार 25 अप्रैल तक 25,02,31,269 कोरोना टेस्ट किए जा चुके थे, इसमें से 12,11,612 नमूनों का परीक्षण सोमवार को किया गया था।

वहीं 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 8.31 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।

–आईएएनएस

एसडीजे/आरजेएस