शादी से लौट रही महिला बनी चेन स्नैचरों का शिकार

पुणे समाचार ऑनलाईन

चेन स्नैचरों पर लगाम लगाना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है। रविवार को स्नैचरों ने शादी से लौट रही महिला को अपना शिकार बनाया। शादी स्थल से पार्किंग के बीच की दूरी में ही लुटेरे अपना काम करके चलते बने।

पीड़ित ग्रेसी विल्फेल्ड सलड़ाना ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ वाकड पुलिस में मामला दर्ज कराया है। ग्रेसी रविवार दोपहर पुनावले परिसर के मथुरा लॉन में अपनी दोस्त की शादी में आयी थीं।शादी के बाद जब वह पार्किंग में खड़ी अपनी कार की तरफ लौट रही थीं। तभी अचानक  अज्ञात बाइक सवार लुटेरे झपट्टा मारकर उनके गले से 12 तोले के सोने छीनकर फरार हो गए।