धवन वापसी करने से चूके तो अलोचनाओं का शिकार होंगे : गावस्कर

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)| भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि शिखर धवन को जल्दी अपनी फॉर्म तलाशनी होगी, क्योंकि वह सीमित ओवरों में बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। धवन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में 42 गेंदों पर 41 रन बनाए थे।

धवन को हाल ही में खत्म हुई विजय हजारे ट्रॉफी में खराब फॉर्म से जूझना पड़ा था जहां वे सात मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक जमा पाए थे। गावस्कर ने कहा कि अगर धवन बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी के दो मैचों में फॉर्म में वापसी नहीं करते हैं तो काफी लोग उनकी आलोचना में उतर आएंगे।

गावस्कर ने चैनल स्पोर्ट्सतक से कहा, “अगले दो मैचों में अगर धवन अच्छी बल्लेबाजी नहीं करते हैं तो उन पर सवाल उठाए जाएंगे। अगर आप 40-45 गेंदों में इतने ही बनाते हो तो इससे टीम को फायदा नहीं होगा। उन्हें इसके बारे में सोचना पड़ेगा। जब खिलाड़ी गैप के बाद आता है तो उसे लय हासिल करने में समय लगता है।”

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच सात नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा। भारत की कोशिश इस मैच को जीत सीरीज में बराबरी करनी होगी।