नए सांसद फाइव स्टार होटल में नहीं ठहराए जाएंगे

नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)| नई लोकसभा के सदस्यों को पहले की तरह अब फाइव स्टार होटल में रहने की सुविधा नहीं मिलेगी। लेकिन उनके लिए वेस्टर्न कोर्ट और दिल्ली स्थित राज्यों के अतिथि गृहों में व्यवस्था की जाएगी।

लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, “नए सांसदों को हरसंभव सहायता मुहैया कराने के लिए अन्य व्यापक सुविधाओं के साथ-साथ लगभग 300 कमरों की भी व्यवस्था की गई है, ताकि दिल्ली पहुंचने पर उन्हें किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।”

उन्होंने कहा, “नव-निर्वाचित सदस्यों को वेस्टर्न कोर्ट और इसके नव-निर्मित एनेक्सी और विभिन्न राज्यों के भवनों में समायोजित किया जाएगा।”