नाडा ने डोपिंग पर जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराया

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) से डोपिंग के मामले में भारत की जोरो टॉलरेंस की नीति को दोहराया है।

नाडा के महासचिव नवीन अग्रवाल ने वाडा अध्यक्ष विलोल्ड बांका और महासचिव ओलिवियर निगली के साथ ऑनलाइन चर्चा में खेलों को डोपिंग मुक्त बनाने की अपने प्रतिबद्धता को जाहिर किया।

2020 में लॉकडाउन के बावजूद नाडा ने देश में डोपिंग के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए ऑनलाइन एजुकेशन प्रोग्राम शुरू किया था। इसके अलावा उसने इस विषय पर वेबीनार का भी आयोजन किया था।

नाडा ने 2020 में 1250 डोप टेस्ट किए थे। पिछले महीने वाडा के अध्यक्ष बांका ने भी भारत के योगदान की सराहना की थी।

— आईएएनएस

एसकेबी/जेएनएस