निरीक्षण के दौरान डीआईजी को नशे की हालत में मिला एएसआई

सहरसा, 11 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के सहरसा में औचक निरीक्षण कर रहे डीआईजी को एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर नशे की हालत में मिला। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना सहरसा के सौराबाजार थाने की है।

कोसी क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) प्रणव कुमार प्रवीण औचक निरीक्षण के लिए थाने पहुंचे थे, वहां उन्हें एएसआई ओमप्रकाश राम नशे में मिला। इसके बाद डीआईजी ने स्टेशन हाउस ऑफिसर को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

सहरसा की एसपी लिपि सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल में एएसआई की जांच कराई गई, जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि वह नशे में थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी एएसआई से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में निर्देश दिया था कि यदि कोई पुलिसकर्मी नशे की हालत में पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। बता दें कि बिहार में 2016 से शराब बंदी कानून लागू है। इस कानून के चलते राज्य में किसी भी तरीके से शराब की बिक्री और खपत करने पर प्रतिबंध है।

–आईएएनएस

एसडीजे/एएसएन