निर्मला ने बजट भाषण में कश्मीरी कवि का उद्धरण दिया

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)| संसद में शनिवार को बजट 2020 पेश करने के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने साहित्य अकादेमी पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध कश्मीरी कवि पंडित दीनानाथ कौल नदीम का उद्धरण दिया। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कश्मीरी कविता का हिंदी अनुवाद करते हुए कहा, “हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसा, हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन तेरा वतन हमारा वतन, दुनिया का सबसे प्यारा वतन।”

इस पर सांसदों ने जोरदार तालियां बजाईं।

कश्मीरी कवि दीनानाथ कौल नदीम का जन्म श्रीनगर में 1916 में हुआ था और उनका निधन 8 अप्रैल 1988 को हुआ। उन्होंने ज्यादातर कश्मीरी भाषा में लिखा है। उनकी पहली कश्मीरी कविता 1942 में आई।

नदीम द्वारा लिखी गई 150 कविताओं का एक संग्रह है, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू व कश्मीरी की कविताएं हैं।

उन्हें 1986 में ‘शिहुल कुल’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यह उनका कविता संग्रह है।