नीति लकवाग्रस्त सरकार वायरस को नहीं हरा सकती : राहुल

नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के लकवाग्रस्त पॉलिसी को लेकर सरकार पर हमला किया है और कहा कि सरकार को इसका सामना करना चाहिए और ना की धोखेबाजी करनी चाहिए।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, भारत सरकार की लकवाग्रस्त नीति वायरस पर विजय नहीं दिला सकती। इसका सामना करो। इसे धोखेबाजी मत करो।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत 3,68,147 नए मामले और 3,417 की मौत हुई है।

यह लगातार 12वां दिन है जब भारत में 3 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए जबकि पिछले छह दिनों में 3,000 से अधिक लोगों की जान गई है।

भारत के कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 1,99,25,604 है, जिसमें 34,13,642 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 2,18,959 मौतें हुई हैं।

–आईएएनएस

एचके/एएनएम