नेटफ्लिक्स ने पहली तिमाही में 96 लाख नए ग्राहक जोड़े

 लॉस एंजेल्स, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने साल 2019 की पहली तिमाही में 96 लाख स्ट्रीमिंग ग्राहकों को जोड़ा है। लेकिन अमेरिका और दूसरे देशों में कीमतों में वृद्धि दूसरी तिमाही में नए ग्राहकों को जोड़ने की गति को धीमा कर सकती है।

 वेराइटी डॉट कॉम की रपट में कहा गया है कि कंपनी ने साल की पहली तिमाही में कुल 96 लाख नए ग्राहक जोड़े, जिसमें से 17.4 लाख ग्राहक अमेरिका के और 78.6 लाख ग्राहक अन्य देशों के थे। यह साल-दर-साल आधार पर 16 फीसदी की वृद्धि दर है।

नेटफ्लिक्स फिलहाल अमेरिका और अन्य बाजारों में सभी ग्राहकों के लिए कीमतें बढ़ा रही है। कंपनी के स्टैंडर्ड प्लान (दो एचडी स्ट्रीम्स) की दर 10.99 डॉलर प्रति माह से बढ़कर 12.99 डॉलर प्रति माह हो गई है। कंपनी के मुताबिक कीमतों में वृद्धि का असर दूसरी तिमाही में देखने को मिलेगा।

कीमतों में यह वृद्धि अमेरिका, ब्राजील, मेक्सिको और यूरोप के कुछ हिस्सों में की गई है।

नेटफ्लिक्स ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा है, “अमेरिका में हमारी कमाई उम्मीद के मुताबिक ही है, साथ ही कनाडा में भी कारोबार अच्छा चल रहा है, जहां पिछले साल की आखिरी तिमाही में कारोबार में बढ़ोतरी दर्ज की गई।”