नेपाल की राष्ट्रपति ने 7 मार्च को प्रतिनिधि सभा का सत्र बुलाया

काठमांडू, 2 मार्च (आईएएनएस)। नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार की सिफारिश पर 7 मार्च को प्रतिनिधि सभा का सत्र बुलाया है।

ओली के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, सदन का सत्र फिर से शुरू करने की सिफारिश की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता जगन्नाथ पंता ने कहा, राष्ट्रपति भंडारी ने सोमवार को कैबिनेट की सिफारिश पर 7 मार्च को सदन का सत्र बुलाया है।

उन्होंने कहा, बैठक इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, बानेश्वर में शाम 4 बजे शुरू होगी।

गौरतलब है कि 23 फरवरी को, प्रधान न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर राणा के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने प्रतिनिधि सभा को भंग करने के फैसले को असंवैधानिक बताते हुए इस फैसले को पलट दिया।

इसने सरकार को फैसले के 13 दिनों के भीतर 8 मार्च तक सदन का सत्र बुलाने का निर्देश दिया था।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके