नेपाल में तूफान आने से 25 मरे, 400 घायल

काठमांडू, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| नेपाल में कई स्थानों पर शक्तिशाली तूफान आने से 25 लोगों की मौत हो गई है।

द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल के दक्षिणी जिले बारा और उससे सटे परसा में रविवार शाम आए तूफान में करीब 400 लोग घायल हो गए।

नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक, घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

पारसा जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) के अनुसार, बचाव अभियानों के तेज होने से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। डीपीओ ने और ज्यादा जानकारी नहीं दी

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने तूफान में मरने वालों के प्रति दुख जताया है और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

राहत और बचाव अभियानों के लिए प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार बिष्णु रिमल के अनुसार, बचाव अभियानों में तेजी लाने के लिए सैन्य बलों को भी तैनात कर दिया गया है।

रिमल ने प्रांत दो के अटॉर्नी जनरल दीपेंद्र झा द्वारा बचाव अभियानों में नेपाली सैन्य बलों को तैनात करने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वहां तत्काल दो बटालियनें तैनात कर दी गई हैं, काठमांडू में यहां मिड एयर बेस में नाइट विजन हैलीकॉप्टर्स को बचाव अभियानों के लिए तैयार रखा गया है। हमारी सुरक्षा एजेंसियां मौसम के अनुकूल होने का इंतजार कर रही हैं।”