आत्महत्याग्रस्त किसानों के बच्चों को लावारिस कहना शर्मनाक

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – भाजपा नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला लोकसभा चुनाव के घमासान में भी कायम है। ऐसे नेताओं की श्रेणी में शुमार भाजपा प्रवक्ता अवधूत वाघ की जुबान फिर फिसल गई। उन्होंने एक ट्वीट में आत्महत्याग्रस्त किसानों के बच्चों को अनाथ और लावारिस बताया। इस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने वाघ और भाजपा को जमकर लताड़ लगाई। भाजपा के शासनकाल में सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है। आत्महत्या करने के बाद उनका पूरा परिवार उजड़ जाता है। औऱ भाजपा के प्रवक्ता उनके बच्चों को लावारिस व अनाथ बता रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए।
मावल में राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस, शेकापा के प्रत्याशी पार्थ पवार और शिरूर में डॉ अमोल कोल्हे के प्रचार के लिए अजीत पवार रविवार को पिंपरी चिंचवड पधारे थे। चिंचवड वाल्हेकरवाडी में आयोजित मजदूर सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने आत्महत्याग्रस्त किसानों के बच्चों के लिए भाजपा प्रवक्ता द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उन्हें जमकर लताड़ लगाई। घर का कोई मुखिया जब आत्महत्या करता है तो उसका पूरा परिवार उजड़ जाता है। उनकी रोजी- रोटी का प्रश्न गंभीर बन जाता है। ऐसे में उनके बच्चों को अनाथ और लावारिस कहते वक्त शर्म भी नहीं आती? यह सवाल भी उन्होंने उठाया।