न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान में बंदियों की प्रताड़ना की गुप्त सूचना मिली

वेलिंगटन, 9 सितंबर (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड की खुफिया एजेंसियों को अफगानिस्तान में युद्ध के दौरान अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए द्वारा प्रताड़ित किए गए बंदियों से खुफिया जानकारी मिली है और उसे जांच के लिए प्रश्न भी उपलब्ध कराए गए हैं। सोमवार को जारी आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, खुफिया और सुरक्षा विभाग के महानिरीक्षक कार्यालय की मेडेलीन लारेसी ने हालांकि स्पष्ट किया कि न्यूजीलैंड की एजेंसियां अफगानिस्तान में 2001-2009 तक अमेरिका के नजरबंदी और पूछताछ कार्यक्रम के दौरान कैदियों का उत्पीड़न या उनके साथ खराब व्यवहार में संलिप्त नहीं थीं।

लारेसी ने इसकी जांच की कि क्या न्यूजीलैंड सिक्योरिटी इंटेलीजेंस सर्विस (एनजेडएसआईएस) और गवर्नमेंट कम्यूनिकेशंस सिक्योरिटी ब्यूरो (जीसीएसबी) सीआईए की अवैध गतिविधियों में शामिल थीं।

रिपोर्ट के अनुसार, दोनों एजेंसियां, हालांकि मुख्य रूप से एनजेडएसआईएस को कैदियों से काफी जानकारी मिली। एजेंसी ने बाद में बताया कि उन बंदियों का उत्पीड़न किया गया।