न्यूजीलैंड पहली बार ‘वेलबिंग बजट’ की घोषणा करेगा

वेलिंगटन, 27 मई (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार पहली बार इस हफ्ते ‘वेलबिंग बजट’ (कल्याणकारी बजट) की घोषणा करेगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जीडीपी लक्ष्यों को पूरा करने के बजाय, इस साल के सरकारी बजट में मानसिक स्वास्थ्य, बेघर और बाल गरीबी जैसे सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

अर्डर्न ने मीडिया से कहा, “मानसिक स्वास्थ्य सरकार के बजट की आधारशिला होगी।”

उन्होंने कहा, “यह इस बजट के लिए हमारे खर्च मापदंडों को प्रदर्शित करता है। हमारे द्वारा पिछले महीनों में बहुत सारे निवेश साझा किए गए हैं, क्योंकि हमने न्यूजीलैंड के सामने दीर्घकालिक चुनौतियों से निपटने और हम सभी की भलाई में सुधार करने के लिए घोषणाएं की थीं।”

पिछले वर्षो के बजट में कहा गया था कि न्यूजीलैंड की गठबंधन सरकार लोगों की भलाई और पर्यावरण को अपनी नीतियों के केंद्र में रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

सरकार गुरुवार को वार्षिक बजट पेश करेगी।