न्यूजीलैंड : वैक्सीनेशन अभियान में अधिक जोखिम वालों पर ज्यादा ध्यान

वेलिंगटन, 10 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड सरकार कोरोना टीकाकरण अभियान में उन लोगों को लक्षित करना चाहती है, जिनको कोरोना से अधिक खतरा है। बुधवार को एक मंत्री ने इसकी जानकारी दी।

कोरोना रिस्पांस मिनिस्टर क्रिस हिपकिन्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, इस साल की सर्वोच्च प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि न्यूजीलैंडर्स में कोरोना वैक्सीन को बिल्कुल मुफ्त पहुंचे।

उन्होंने कहा, हम जांच कर रहे हैं और न्यूजीलैंड में हर किसी को फाइजर/ बायोएनटेक वैक्सीन लगाने की योजना बनाई जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय सुचारु रोलआउट और हमारे टीकाकरण कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए डिलीवरी शेड्यूल पर फाइजर के साथ काम कर रहा है।

हिपकिन्स ने कहा, 2 मिलियन से अधिक न्यूजीलैंडर्स अगले चार महीनों में वैक्सीन प्राप्त करने के लिए कतार में हैं।

मंत्री के अनुसार, बाकी आबादी को जुलाई के बाद से टीका लगाया जाएगा, हमारी योजना वर्ष के अंत तक अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने की है।

देश में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2,410 हो गई है, वहीं इस घातक वायरस से अबतक 26 लोगों की मौत हो चुकी है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम