पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के अमिताभ बच्चन माने जाने वाले सतीश कौल का कोरोना से निधन

मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। बीआर चोपड़ा की महाभारत में भगवान इंद्र की भूमिका निभाने वाले मशहूर अभिनेता सतीश कौल का कोरोना से शनिवार को लुधियाना में निधन हो गया।

दिवंगत अभिनेता ने सत्तर के दशक के शुरूआती दिनों में लोकप्रिय शो विक्रम और बेताल में भी अभिनय किया था और पंजाबी सिनेमा के अमिताभ बच्चन माने जाते थे।

कई टीवी धारावाहिकों के साथ 300 से अधिक पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम करने वाले कौल ने 2011 में लुधियाना में एक ड्रामा स्कूल शुरू करने के लिए मुंबई से पंजाब चले गये थे। हालांकि, चीजें काम नहीं आईं और यह बुरी तरह विफल रही। अभिनेता पिछले कुछ वर्षों से फाइनेंशिल दिक्कतों से जूझ रहे थे और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से सार्वजनिक रूप से मदद भी मांगी थी।

पिछले साल आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने अपनी स्थिति पर एक अपडेट दिया था, जिसमें उन्होंने वृद्धाश्रम में रहने वाली अफवाह को दूर करते हुए कहा था कि मैं वृद्धाश्रम में नहीं रहता हूं। मैं लुधियाना में किराए पर रह रहा हूं। मैं दो साल पहले वृद्धाश्रम से इस जगह पर शिफ्ट हुआ था। मैं एक महिला सत्या के साथ यहां रह रहा हूं, जो मेरा ख्याल रखती है।

–आईएएनएस

एचके/एसजीके