पंजाब के वित्त मंत्री का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया

चंडीगढ़, 12 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने शुक्रवार को बताया है कि उनका कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।

उन्होंने कहा, मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और अगले कुछ दिनों तक मैं क्वोरंटीन में रहूंगा। मैंने सत्र से पहले और सत्र के तुरंत बाद अपना टेस्ट कराया था। जिसमें सत्र से पहले का टेस्ट निगेटिव आया था लेकिन बाद का टेस्ट पॉजिटिव आया है।

बता दें कि पंजाब में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लुधियाना और पटियाला शहरों में अधिकारियों ने 12 मार्च से अगले आदेश तक हर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। इससे पहले, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला और होशियारपुर कस्बों में रात का कर्फ्यू लगाया गया था।

–आईएएनएस

एसडीजे/एएसएन