पंजाब : 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर भक्तों ने दी श्रद्धांजलि

चंडीगढ़, 1 मई (आईएएनएस)। देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच शनिवार को हजारों की तादात में भक्तों ने गुरु तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश के अवसर पर गुरुद्वारे में जाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दिन स्वर्ण मंदिर के नाम से मशहूर सिख धर्मावलंबियों के पावन तीर्थ स्थल श्री हरिमन्दिर साहिब गुरुद्वारे में सभी धार्मिक रीति—रिवाज का निष्ठा के साथ पालन किया जा रहा है। यहां आज के दिन सुबह से भक्तों का आना—जाना लगा है। यहां मत्था टेकने के लिए आने वाले लोग परिसर में भजन—कीर्तन भी सुन रहे हैं।

इस विशेष अवसर पर स्वर्ण मंदिर परिसर को रोशनी से जगमगाया गया है।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस अवसर पर लोगों का अभिवादन किया और उनसे आग्रह किया कि वे टेलीविजन पर कार्यक्रम देखें और अपने घरों से सरबत दा भला के लिए अरदास की पेशकश करें और महामारी को देखते हुए धार्मिक स्थलों पर एकत्र होने से बचें।

–आईएएनएस

एएसएन