पतंगराव का अंतिम दर्शन लेने पहुँचे कई बड़े नेता

पुणे: पुणे समाचार

काँग्रेस के वरिष्ठ नेता और भूतपूर्व मंत्री पतंगराव कदम (आयु 73वर्ष) का शुक्रवार रात लंबी बीमारी के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। उनका शव शनिवार को पुणे स्थित उनके ‘सिंहगड’ नामक निवास स्थान पर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया। सामाजिक-राजनीतिक और अन्य विभिन्न क्षेत्रों की कई जानी-मानी हस्तियों ने पतंगराव का अंतिम दर्शन किया।

पतंगराव कदम के मृत शरीर को आज सुबह 6.30 बजे बीएमसीसी कॉलेज के सामने स्थित उनके ‘सिंहगड’ नामक बंगले पर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया। भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा ताई पाटिल, सांसद अनिल शिरोले, पूर्व सांसद सुरेश कलमाड़ी, विधायक प्रणिती शिंदे, डॉ. के. एच. संचेती, डॉ. विश्वनाथ कराड़, बुधाजी राव मुलिक, विद्या येरवड़ेकर, स्थायी समिती के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर मोहोल, मोहन जोशी, अभय छाजेड़, अरविंद शिंदे, कमल व्यवहारे, कुलपति नितीन करमलकर, पालक (संरक्षक) मंत्री गिरीश बापट, उल्हास पवार, विट्ठल मणियार, विधायक जगदीश मुलिक के साथ शैक्षणिक, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों के उनका अंतिम दर्शन लिया। पुणे से उनके शव को सांगली ले जाया जाएगा जहाँ सोनहिरा कारखाने में दोपहर दो बजे से अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे वांगी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।