पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की घोषणा की

इस्लामाबाद, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने नेश्नल असेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का फैसला किया है, जो कोविड-19 महामारी के चलते टाल दिए गए थे।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा की अध्यक्षता में हुई ईसीपी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस दौरान उन्होंने चुनाव अधिकारियों को महामारी के खिलाफ वर्तमान एसओपी को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द उपचुनाव का कार्यक्रम जारी करने का निर्देश दिया।

नेशनल असेंबली के दो और प्रांतीय विधानसभा सीटों के 6 जनप्रतिनिधियों की मौत के चलते ये सीटें खाली हुई थी।

महामारी के कारण राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) के निर्देश पर देश भर में उप-चुनाव पिछले आठ महीनों से लंबित थे।

1 दिसंबर को ईसीपी ने घोषणा की थी कि उसने 31 जनवरी 2021 से पहले कोई भी लंबित उपचुनाव न करने का फैसला लिया गया है।

–आईएएनएस

एसकेपी