पाकिस्तान कोविड के कुल मामले 951,865

इस्लामाबाद, 24 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,097 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 951,865 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) के अनुसार, इसी अवधि में 38 मरीजों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,108 हो गई।

एनसीओसी ने कहा कि पाकिस्तान में अब तक 8,96,821 ठीक हो चुके हैं, साथ ही देश भर में 32,936 सक्रिय मामलों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें 2,084 गंभीर स्थिति में हैं।

पाकिस्तान का पूर्वी पंजाब प्रांत 345,449 संक्रमणों और 10,688 मौतों के साथ महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है, इसके बाद दक्षिणी सिंध प्रांत में 333,798 संक्रमण और 5,368 मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्री फैसल सुल्तान के विशेष सहायक ने बुधवार को कहा कि सरकार देश में कोविड -19 टीकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपाय कर रही है।

उन्होंने कहा कि देशभर में लगभग 2,000 टीकाकरण केंद्रों पर जनता को डोज मुफ्त में दिए जा रहे हैं और प्रतिदिन 3,00,000 से अधिक लोगों को खुराक मिल रही है।

–आईएएनएस

एचके/एएनएम