पाकिस्तान कोविड से सफलतापूर्वक लड़ रहा : अधिकारी

इस्लामाबाद, 11 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया कि वह कोरोनावायरस से सख्ती से निपट रहा है और इसका सामना सफलतापूर्वककर रहा है।

जीओटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश सचिव सोहेल महमूद ने कोरोना पर उप मंत्री स्तरीय वीडियो कांफ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश मौजूदा स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए सभी संभव उपाय उठा रहा है।

बैठक की अध्यक्षता चीनी उप विदेश मंत्री लू झाओहुई ने की और इस कांफ्रेंस में बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हुए।

महमूद ने कहा कि कोरोना के खिलाफ पाकिस्तान की लड़ाई की तारीफ डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने भी की है।

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान इस महामारी से निपटने के लिए कई तरह के सार्वजनिक स्वास्थ्य और गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम चला रहा है।

महमूद ने कहा, कोविड-19 के बावजूद, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं।

उन्होंने यह भी आशा जताई कि कोविड-19 के बाद, बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा(सीपीईसी) क्षेत्र में आर्थिक और व्यापारिक गतिविधि का केंद्र बन जाएगा।

विदेश सचिव ने कहा, चीन और पाकिस्तान दोनों, कठोर एसओपी का पालन करते हुए, व्यापार, विमान सेवा और लोगों के आदान प्रदान को लेकर प्रभावी कदम उठा रहे हैं।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम