पाकिस्तान ने अस्थायी रूप से भारत की यात्रा पर रोक लगाई

इस्लामाबाद , 20 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने पड़ोसी देश में कोविड-19 महामारी के अप्रत्याशित बढ़ोतरी के मद्देनजर भारत आने-जाने पर दो सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी सूचना इस्लामाबाद में राष्ट्रीय कमांड और ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीओसी ने सोमवार को भारत को अपनी सी श्रेणी की सूची में जगह देने का फैसला किया, जिसके बाद भारत से आने वाले सभी यात्रियों को जमीन या हवाई मार्गों से प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

महामारी की दूसरी लहर के बीच देश में लगातार छह दिनों तक 2 लाख से अधिक मामलों के बाद भारत का कोरोना के कुल मामले बढ़कर 15,321,089 हो गए हैं।

वर्तमान में महामारी से मरने वालों की संख्या 180,530 है।

इस बीच पाकिस्तान वर्तमान में महामारी की गंभीर तीसरी लहर का सामना कर रहा है और इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए देश में स्कूलों को बंद करने, सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाने और बाजारों को सप्ताह में दो बार बंद करने सहित कई उपाय किए जा रहे हैं।

अस्थायी रूप से उन देशों से यात्रा पर प्रतिबंध लगाना जहां कोविड-19 मामले बढ़ रहे हैं, यह भी सरकार की महामारी में रोकथाम की योजना का हिस्सा है।

–आईएएनएस

एसएस/आरएचए