पाकिस्तान ने कपास के आयात पर सीमा शुल्क पर दी छूट

इस्लामाबाद, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) ने वस्त्र उद्योग को सुचारू रूप से चलाने के लिए 30 जून तक सूती धागे के आयात पर सीमा शुल्क हटाए जाने को मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्रालय ने यहां इसकी जानकारी दी है।

मंत्रालय के दिए बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में बताया, शीर्ष आर्थिक निकाय ने घरेलू उत्पादन और आदानों की समग्र मांग के बीच अंतर को कम करते हुए मूल्य-वर्धित उद्योग में कपास और सूती धागे की सुचारू आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है।

समिति के इस निर्णय के बाद वाणिज्य, वस्त्र उद्योग, व्यापार, उत्पादन और निवेश पर प्रधानमंत्री के सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद ने ट्विटर पर कहा कि पिछले साल दिसंबर में सूती धागे के आयात पर नियामक शुल्क पहले ही वापस ले लिया गया था।

उन्होंने आगे कहा, ईसीसी ने मूल्यवर्धित निर्यातकों को सुविधा प्रदान करने के लिए सूती धागे के आयात पर सीमा शुल्क को वापस ले लिया है। इसे कैबिनेट की मंजूरी के साथ अधिसूचित किया जाएगा।

–आईएएनएस

एएसएन/एएनएम