पाकिस्तान : पिछली परंपराओं के अनुरूप ही होंगे सीनेट के चुनाव

इस्लामाबाद, 2 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने कहा है कि बुधवार को होने वाले सीनेट चुनाव संविधान और कानून के तहत पिछली परंपराओं के अनुसार ही होंगे।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने चुनाव आयोग के बयान के हवाले से लिखा है कि आयोग ने यह भी तय किया कि समय की कमी के कारण, 3 मार्च 2021 को आगामी सीनेट चुनाव संविधान और कानून के तहत पुरानी परंपराओं के अनुपालन के साथ ही होंगे।

गौरतलब है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को निर्देश दिया था कि चुनाव के दौरान भ्रष्ट आचरण की रोकथाम के उद्देश्य से नवीनतम तकनीक के उपयोग सहित सभी उपलब्ध उपाय किए जाएं। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश के बाद ही आयोग का यह बयान आया है। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा था कि मतपत्र की गोपनीयता निरपेक्ष नहीं थी।

बहरहाल, बयान में यह भी कहा गया है कि आयोग सीनेट के चुनावों में अनैतिक कार्यो पर लगाम कसने के लिए अपने संवैधानिक कर्तव्य को पूरा करने के सभी संभव कदम और उपाय कर रहा है।

–आईएएनएस

एसआरएस-एसकेपी