पाकिस्तान में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए गुरु नानक छात्रवृत्ति

लाहौर, 31 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान के इवेक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीबीपी) ने मेधावी अल्पसंख्यक छात्रों के लिए बाबा गुरु नानक छात्रवृत्ति की शुरुआत करने की घोषणा की है।

‘द नेशन’ की रिपोर्ट के अनुसार, विश्वविद्यालयों के हिंदू व सिख विद्यार्थियों को दिए जाने वाले इस वजीफे का यह ऐलान ऐसे समय हुआ है जब पाकिस्तान करतारपुर कॉरीडोर का निर्माण पूरा करने जा रहा है।

इसमें विद्यार्थियों को दस हजार रुपये का वजीफा दिया जाएगा।

विद्यार्थियों से कहा गया है कि वे अपना आवेदन 31 अगस्त से पहले पाकिस्तान मॉडल एजुकेशन फाउंडेशन के सचिव के दफ्तर में जमा करा दें। फॉर्म ईटीबीपी की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रमेश सिंह अरोड़ा ने इस पहल की सराहना की है। हिंदू नेता अरुण कुमार कुंदनानी ने भी इसे एक सकारात्मक कदम बताया। एक अन्य हिंदू नेता अमरनाथ रंधावा ने कहा कि यह पहल युवाओं को राष्ट्र के लिए काम करने के लिए प्रेरित करेगी।