पाकिस्तान में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हजार के पार

इस्लामाबाद, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस से 55 लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां इस घातक से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,047 पहुंच गई है। इसकी जानकारी नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने बुधवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पंजाब प्रांत में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने केंद्र का हवाला देते हुए कहा कि देश में महामारी के प्रसार को रोकने का प्रयास जारी है।

एनसीओसी ने कहा कि देश में बुधवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 2,155 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 477,240 हो गई है।

एनसीओसी के आंकड़ों से पता चला है कि 430,113 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

सिंध प्रांत प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस की नई किस्म का पता चलने के बाद, वहां से लौटे यात्रियों को क्वारंटाइन किया गया, उनमें से दो यात्रियों में नए वायरस का पता चला है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके