पाकिस्तान में कोविड-19 के 4,722 नए मामले सामने आए

इस्लामाबाद, 4 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान में कोविड-19 के 4,722 नए मामले सामने आए हैं, नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीओसी, महामारी के खिलाफ पाकिस्तान के अभियान का नेतृत्व करने वाले एक विभाग ने कहा कि देश के कुल पुष्ट मामले 1,047,999 तक पहुंच गए, जिसमें 945,829 मामले रिकवर हुए है।

3,858 गंभीर रोगियों सहित सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 78,595 हो गई।

एनसीओसी के अनुसार, महामारी ने मंगलवार को 46 और लोगों की जान ले ली, जिससे मरने वालों की संख्या 23,575 हो गई।

पाकिस्तान का दक्षिणी सिंध प्रांत 389,699 संक्रमणों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है, इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत में 359,321 मामले दर्ज किए गए हैं।

एनसीओसी के अध्यक्ष असद उमर ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान ने सोमवार को एक दिन में कोविड-19 वैक्सीन की 10 लाख खुराक देने का लक्ष्य हासिल कर लिया है।

–आईएएनएस

एसएस/आरजेएस